जयपुर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक नया प्रयोग करने जा रही है। पूरे प्रदेश के लिए चुनावी घोषणा पत्र के साथ ही पार्टी जिलेवार घोषणा पत्र तैयार करेगी। किस जिले में किस तरह की सुविधाएं विकसित की जा सकती है, कहां पर पर्यटन के अवसर विकसित हो सकते हैं, कहां पर उद्योग धंधों को फोकस किया जा सकता है, ऐसे आंकड़े जुटाए जा रहे हैं। कांग्रेस दो तरह की घोषणा पत्र तैयार करेगी। एक राज्य स्तरीय जबकि दूसरा जिलेवार होगी। इस नए फाॅर्मूले के तहत हर वोटर्स को कनेक्ट करने की कांग्रेस की नई रणनीति मानी जा रही है। जिले की जरूरत अनुसार सुविधाएं विकसित करने का जनता से वादा किया जाएगा। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि जैसलमेर की जो जरूरत होगी, वह जरूरत कोटा या धौलपुर की नहीं हो सकती है। जिस तरह के संसाधन जिस जिले में होेंगे, उसे प्रमोट करने का भी पार्टी की ओर से वादा किया जाएगा। ताकि स्थानीय युवाओं को रोज़गार देने में आसानी हो सके। युवाओं को किस तरह से रोजगार मुहैया करया जा सकता है। उसका अलग से कांग्रेस की ओर से एक रोडमैप तैयार किया जाएगा। फरवरी से मैदान में उतरेगी कांग्रेस फरवरी से कांग्रेस पूरी तरह चुनाव
letest news , politics , politico24x7.com , best news today