जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने आपसी दूरियों को पाटकर सबको जोडऩे के काम को समाज में सबसे महत्वपूर्ण कार्य बताया है। मुख्यमंत्री राजे आज यहां मानसरोवर में आयोजित नाई जागृति महासम्मेलन एवं आभार रैली में सैन समाज के लोगों को सम्बोंधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सैन समाज एक ऐसा सरल समाज है जो सभी कौम को साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने सैन समाज की उन्नति के लिए केश कला बोर्ड के गठन जैसे कई काम किए ताकि समाज के लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि सैन समाज स्वरोजगार के माध्यम से अपनी आजीविका चलाता आ रहा है। प्रदेश के केश कलाकारों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से इस बार राज्य बजट में हेयर ड्रेसर की दुकान के लिए दो लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिये जाने की घोषणा की गई है वहीं वर्ष 1980-81 और उसके बाद स्वरोजगार के लिए दिए गए बकाया ऋण भी दो लाख रुपये की राशि तक माफ किए गए हैं। राजे ने कहा कि समाज के हर वर्ग से जुड़ा होने के कारण सैन समाज सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि सै
letest news , politics , politico24x7.com , best news today