गुजरात की कमान विजय रूपाणी के पास - प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात में छठी बार बनी भाजपा की सरकार में विजय रूपाणी ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ नितिन पटेल समेत कुल 20 लोगों ने मंत्री पद की शपथ ली है एक महिला विभावरी दवे को भी मंत्री मंडल में शामिल किया गया है । विजय रूपाणी समेत जिन 19 की मंत्रीयो को पद की शपथ दिलाई गई है उनमें से छह पाटीदार समुदाय से हैं और पांच ओबीसी, तीन अनुसूचित जनजाति, तीन क्षत्रिय, एक अनुसूचित जाति और एक ब्रह्मण समुदाय से है। |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today