इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को राजस्थान के झुंझुनूं जिले में होने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन शुभारंभ तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के विस्तार कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंच रहे हैं। पीएम के इस दौरे की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एक दिन पहले बुधवार को ही झुंझुनूं पहुंच गईं। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण तथा परिवहन मंत्री यूनुस खान से पाण्डाल व्यवस्था, बैठक व्यवस्था एवं आयोजन की अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में आने वाले लोगों के लिए पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। राजे ने विशाल हवादार पांडाल तथा अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। बड़ी संख्या में आए किसानों ने भी मुख्यमंत्री के झुंझुनूं पहुंचने पर उनका स्वागत किया। समारोह स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित स्कूली बालिकाओं को देखकर मुख्यमंत्री उनसे मिलने पहुंची. मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि जिस प्रकार दिसम्बर-2014 में झुंझुनूं
letest news , politics , politico24x7.com , best news today