जयपुर | डॉ अम्बेडकर जयन्ती के अवसर राजस्थान सरकार ने अनुसूचित जाती वर्ग के प्रतिभावान विधार्थियों को पी. एच .डी स्तर पर विदेश में रिसर्च के किये 25 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दे रही है | अम्बेडकर अंतर्राष्टीय स्कॉलरशिप योजना के अधिक जानकारी के लिए -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाइट www.sje.rajasthan. gov.in पर देख सकते है योजना की अधिकतम देय राशि - 25 लाख { 3 वर्षो के लिए } तथा प्रति वर्ष 5 विधार्थियों का चयन किया जायेगा |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today