महिलाओं को लेकर गहलोत की सोच, नारी जाति का अपमान – वसुन्धरा राजे बीकानेर | लूणकरणसर/खाजूवाला/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि मैंने हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी को झुककर प्रणाम किया तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उस पर भी अमर्यादित और असभ्य भाषा में टिप्पणी कर दी। जिस हल्की सोच के साथ उन्होंने एक महिला पर टिप्पणी की, वह सिर्फ मेरा ही नहीं, देश की सम्पूर्ण नारी जाति का अपमान है। मैं महिला हूं इसलिए गहलोत जी ने जो मेरे बारे में कहा उसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। मैं तो कल्पना भी नहीं कर सकती कि कांग्रेस के नेताओं की महिलाओं के बारे में ऐसी मर्यादाहीन सोच हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ों के सामने झुकना हमारी हिन्दू संस्कृति है- हमारे संस्कार भी यहीं हैं कि हम हर बड़े व्यक्ति को सम्मान देने के लिए झुककर प्रणाम करें। इनके पास गिनाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए ये इतने हल्के स्तर तक उतर आए हैं। मेरे बारें में की गई गहलोत की इस टिप्पणी को लेकर महिलाओं में जबरदस्त गुस्सा है। राजे सोमवार को बीकानेर के नापासर में लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी
letest news , politics , politico24x7.com , best news today