नई दिल्ली। मनोहर पर्रिकर आज शाम गोवा के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। उनके साथ 8 औऱ विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। इससे पहले कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पर्रिकर के शपथ ग्रहण समारोह पर कोई रोक नही लगायी। कांग्रेस ने गोवा में बन रही बीजेपी सरकार के खिलाफ याचिका दाखिल की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में 16 मार्च को बहुमत परिक्षण कराने का आदेश दिया है। लेकिन कोर्ट ने मनोहर पर्रिकर के शपथ ग्रहण पर कोई रोक नहीं लगाई है। पर्रिकर का शपथ ग्रहण आज शाम 5 बजे ही होगा। सुप्रीम कोर्ट में कांग्रेस की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने कांग्रेस का पक्ष रखा। सुप्रीम कोर्ट ने सिंघवी की उस याचिका को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले राज्य में बहुमत परीक्षण कराया जाए और उसके बाद मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार को 16 मार्च को विधानसभा सत्र के पहले दिन बहुमत साबित करना होगा। गोवा में तीसरी बार पर्रिकर सरकार केंद्रीय रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देकर मनोहर पर्रिकर एक बार फिर गोवा की राजनीति में वापस जा रहे हैं। आज
letest news , politics , politico24x7.com , best news today