जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि वाल्मीकि समाज ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और पूरा योगदान दिया। उन्होंने कहा कि देशभर में वाल्मीकि समाज स्वच्छता अभियान में जिस प्रकार पूरे समर्पण से काम कर रहा है, वह सराहनीय है। सीएम राजे बुधवार को सफाईकर्मियों की भर्ती की घोषणा पर बड़ी संख्या में आभार व्यक्त करने सिविल लाइंस पर आए वाल्मीकि समाज के लोगों को संबोधित कर रही थीं।उन्होंने कहा कि जिस समाज की वजह से हम एक स्वस्थ और सुन्दर समाज के निर्माण में सफल हो रहे हैं, उसके कल्याण के लिए राज्य सरकार ने कई काम किए हैं। मुख्यमंत्री राजे ने इस दौरान कहा कि अगले तीन महीनों में प्रदेश के सभी स्थानीय निकायों में 21 हजार 140 सफाई कर्मियों की भर्ती की जाएगी जिससे वाल्मीकि समाज के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सम्बल मिलेगा और स्वच्छ राजस्थान का सपना भी पूरा होगा।उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के कर्मचारियों को दिए जाने वाले 7वें वेतन आयोग का लाभ वाल्मीकि समाज के लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने वाल्मीकि समाज के युवाओं को सम्ब
letest news , politics , politico24x7.com , best news today