नई दिल्ली। भाजपा को पांच राज्यों में मिली अपार जीत का असर देश के साथ देश के बाहर भी हो रहा है। देश का सबसे बड़ा पड़ोसी मुल्क चीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस बड़ी जीत के बाद सहम गया है। इसके चलते वहां पर चीन के साथ किसी तरह के समझौते की संभावना कम होने की बातें होने लगी हैं। चीनी मीडिया के हवाले से लिखा गया है कि भारत में बीजेपी की पांच में चार राज्यों में सरकार बनने का मतलब है कि अब मोदी चीन के साथ कोई समझौता नहीं करेगा। यदि समझौता करेगा तो भी झुकने की संभावना नहीं के बराबर हो गई हैं। पड़ोसी मुल्क के मीडिया ने भाजपा की जीत को एक तरह से चीन के खिलाफ करार देते हुए लिखा है कि बीजेपी की ये बड़ी जीत बीजिंग के लिए अच्छी नहीं है। ड्रेगन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने मोदी और बीजेपी की जीत को चीन के लिए अच्छी खबर नहीं बताया है। ग्लोबल टाइम्स ने दावा किया 2019 में भी मोदी जीतेंगे चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के न्यूज पेपर ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि बीजेपी की जीत के बाद अब भारत—चीन के बीच समझौता होना और मुश्किल हो गया है। लिखा है कि पीएम मोदी का देश की सियासत में सख्त रूख रहेगा। साथ ही अंतर्र
letest news , politics , politico24x7.com , best news today