करीब 8 हजार मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित, पैरामिलिट्री फोर्स की जाएगी तैनात - जयपुर,27 अक्टूबर। विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के लिए राज्य के निर्वाचन विभाग ने प्रदेश में करीब 8000 मतदान केंद्रों को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया है. इन मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी.मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार के मुताबिक सुरक्षा के लिहाज से अभी संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों का खुलासा नहीं किया जा सकता. संवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाएगी. निर्वाचन विभाग ने सुगम मतदान के लिए प्रदेश में 51796 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 9490 शहरी और 42306 ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं. सूत्रों के अनुसार संवेदनशील मतदान केंद्र सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, श्रीगंगानगर, नागौर, अलवर, जैसलमेर, बाड़मेर और उदयपुर में चिन्हित किए गए हैं
letest news , politics , politico24x7.com , best news today