जयपुर। अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में रहने वाले राजस्थान सरकार के मंत्री को अब ब्राह्मण याद आ रहे हैं। आज उन्होंने अजमेर में उन्होंने कहा कि यदि ब्राह्मण समाज को जाने-अनजाने में कोई ठेस पहुंची है तो उसके लिए उन्हें खेद है। दरअसल, राजस्थान के अजमेर और अलवर लोकसभा सीट व मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर आगामी 29 जनवरी को उपचुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को लुभाने का प्रयास कर रही हैं। विकास की बातें करने वाले राजस्थान सरकार के मंत्रियों को भी अब जातिगत राजनीति ज्यादा पसंद आ रही है। इसकी बानगी है कि यहां अजमेर जिले से ताल्लुक रखने वाले शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी। देवनानी ने आज यहां कहा कि 'ब्राह्मण समाज मेरे लिए सदैव पूजनीय है। जाने-अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today