जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राज्य का 67वां बजट पेश कर दिया है। सदन में बजट पढ़ने से पहले विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने मुख्यमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज आपका (राजे) जन्मदिन है। मेरी (मेघवाल) और सदन की ओर से बधाई बजट भाषण का शुभारंभ मुख्यमंत्री ने पिछले कुछ माह में राज्य को मिले पुरुस्कारों की जानकारी देते हुए किया। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से काफी विपरीत परिस्थितियों में हमें प्रदेश सम्भालने को मिला। उन्होंने उल्लेख करते हुए कहा कि इस बार बजट की कॉपियों को डिजिटल फॉर्म में रखा गया है। सड़क —मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है कि राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया है । राजे ने जानकारी दी कि दूसरे चरण में दो हजार किमी की सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। — करीब 1000 किलोमीटर के राज्य राजमार्गों के लिए काम शुरू कराया जाएगा। केकड़ी में स्कूलों के रास्ते के लिए 17 किलोमीटर मार्ग बनाया जाएगा। — बाप क्षेत्र में डलब लेन की घोषणा। पेयजल — 2039 गांवों में शुद्व पेयजल पहुंचाने की घोषणा राजे ने बजट में की। — पेजयल योजनाओं पर सरकार छह हजार करोड़ से ज्या
letest news , politics , politico24x7.com , best news today