जयपुर | राजस्थान विधानसभा के चुनाव 7 दिसम्बर को होगे इसके साथ ही मध्यप्रदेश के 28 नवम्बर व् छतीसगढ़ में 12 व् 20 नवम्बर प्रस्तावित होगे | राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम के साथ-साथ तेलंगाना के लिए भी चुनाव कार्यक्रम का ऐलान आज हो गया है , चुनाव आयोग ने आज प्रेस कान्फेंस कर यह जानकारी साझा की ,इसके साथ ही इन राज्यों में अब आदर्श आचार संहिता के अनुसार अब कोई स्थानांतरण पदस्थापन कोई मंत्रिमंडल की बैठक, कोई राजकीय स्वीकृति या किसी भी प्रकार की कोई बैठक कोई सरकारी वाहन का प्रयोग समस्त प्रकार की कार्यवाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today