पूर्व IAS - उमराव सालोदिया ने भाजपा - कांग्रेस को किया बेनकाब भाजपा-कांग्रेस गरीब वंचित लोगों का शोषण कर रही है- पूर्व IAS उमराव सालोदिया { बसपा प्रत्याशी जयपुर } आज बसपा लोकसभा प्रत्याशी पूर्व आईएएस उमराव सालोदिया ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु. मायावती जी के निर्देशानुसार जयपुर लोकसभा क्षेत्र से बसपा के लोकसभा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। बहुजन समाज पार्टी बसपा सभी धर्म, जातियों व गरीब, पीड़ित, दलित शोषित व वंचित तबकों की राष्ट्रीय पार्टी है। हमारा लक्ष्य विकास के साथ अपसी सौहार्द, रोजगार, सामाजिक समानता, महिला सुरक्षा एवं वंचित गरीब लोगों को मुख्य धारा में लाना रहंेगा। आज देश में जिस तरह का वातावरण भाजपा एवं कांग्रेस द्वारा उत्पन्न किया जा रहा है जिससे देश का हर वर्ग, आज इन भाजपा, कांग्रेस पार्टियों को तिरस्कार के नजरियें से देख रही है। कांग्रेस व भाजपा दलित,मुस्लिमों अन्य पिछड़ा वर्ग और आदिवासी समाज के साथ भेदभाव करती है योग्यता के आधार पर आज में देश में दलित समाज का मुख्य सचिव होता आज भाजपा कांग्रेस दलित समाज के
letest news , politics , politico24x7.com , best news today