जयपुर | भारतीय पंचायत पार्टी ने आज नामांकन के अंतिम दिन विद्याधर नगर से कादम्बरी अग्रवाल को अपनी और मैदान में उतारा है | विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल भाजपा से नरपतसिंह व् दीन दयाल वाहनी से पवन गोयल और बी पी पी से कादम्बरी अग्रवाल के बीच सीधे तौर पर टक्कर देखने को मिलेगी | कादम्बरी अग्रवाल रहेगी - त्रिकोणी मुकाबले में - [caption id="attachment_8771" align="alignnone" width="298"] kadmbari agrwal[/caption] गौरतलब है पंचायत पार्टी की प्रत्याशी कादम्बरी अग्रवाल युवा महिला नेत्री है और स्थानीय और वैश्य समाज अच्छी पकड़ होने कारण वह वोटों में सेंध मारने में कामयाब हो सकती है |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today