""बीजेपी का आंबेडकर प्रेम"" - क्या बाबा साहब की इन 22 प्रतिज्ञाओँ से सहमत होंगे पीएम मोदी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता आंबेडकर की 125वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाई गई। तमाम राजनैतिक दलों में बाबा साहब की जयंती के अवसर पर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने की होड़ मची हुई थी। आश्चर्य की बात यह है कि बाबा साहब जिस हिंदुत्व और जातिवाद के खिलाफ ताउम्र लिखतें-लड़ते रहें उसी अमानवीय व्यवहार के पैरवीकार माने जाने वाले और बाबा साहब के विचारों से घोर असहमति रखने वाले तमाम राजनैतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संगठन भी इस अवसर को मनाने के बहाने अपना उल्लू सीधा करते नज़र आए। अब मनाने और मान्यताओं में फर्क करना बहुत ज़रूरी हो गया है। इ स छल से पल में पर्दा उठाने के लिए हमारे पास बाबा साहब की ऐसी 22 प्रतिज्ञाएं मौजूद हैं जिसके ज़रिए अस 1. मैं ब्रह्मा, विष्णु और महेश में कोई विश्वास नहीं करूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा। 2.मैं राम और कृष्ण, जो भगवान के अवतार माने जाते हैं, में कोई आस्था नहीं रखूँगा और न ही मैं उनकी पूजा करूँगा । 3.मैं गौरी, गणपति और हिन्दुओं के अन्य देवी-देवताओं म
letest news , politics , politico24x7.com , best news today