"बनारस हिन्दू विश्विधालय में बेटियों पर लाठी चार्ज " वाराणसी: बनारस हिन्दू विश्विधालय में शनिवार रात छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दे दिए हैं इस मामले में पुलिस ने करीब 1100 से अधिक अज्ञात छात्रों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है | साथ ही लंका थाने के एसओ राजीव सिंह को लाइन हाज़िर कर दिया है. भेलूपुर इलाके के सीओ निवेश कटियार और एक एडिशनल सिटी मजिस्ट्रेट को हटाया गया है. इस बीच कई छात्राएं बीएचयू और वाराणसी के दूसरे कॉलेजों से जाने लगी हैं, हालांकि दशहरे की छु ट्टी भी होने ही वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही छात्राएं जा रही हैं. पहले छुट्टी 28 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होने वाली थी, लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सोमवार से छुट्टी का ऐलान कर दिया है. इस बीच रविवार को भी कैंपस में गहमागहमी रही, छात्रों ने शांति मार्च निकाने की कोशिश की, पुलिस ने रोक दिया. वहीं यूनिवर्सिटी के शिक्षकों ने शांति बहाली के लिए जुलूस निकाला. इधर- समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज छात्राओं से मिलने बीएचयू जा रहा है. रविवार को कांग्रेस के
letest news , politics , politico24x7.com , best news today