थम नहीं रहा राफेल डील विवाद - नई दिल्ली । आज सुप्रीम कोर्ट में राफेल डील की याचिका पर सुनवाई टल गई है । राफेल डील के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में डाली गई याचिका पर 10 अक्टूबर को सुनवाई होगी । वकील विनीत ढांडा ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार से पूरी डील की जानकारी मांगने की अपील है। आपको बतादें वकील विनीत ढांडा ने याचिका दायर की है, याचिका में मांग की गई है कि फ्रांस और भारत के बीच राफेल को लेकर क्या समझौता हुआ है उसे बताया जाए। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की याचिका में डील कैंसिल करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि126 विमानों की खरीद वाली पुरानी डील को बहाल किया जाए और 36 विमान वाली नई डील रद्द की जाए। गौरतलब है कि, भारत और रुस के साथ 8 ससमझौतो पर डील फाइनल हुई है। इसमें सबसे अहम S- 400 मिसाइल है। इससे भारतीय सेना की शक्ति और मजबूत होगी। गुरुवार को रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर थे। इस दौरान दोनों देशों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने अहम समझौते किए। दोनों नेताओं ने सीमा पार आतंकवाद पर भी चर्चा की। सूत्रों ने बताया है कि राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोद
letest news , politics , politico24x7.com , best news today