बहुजन आर्थिक आज़ादी का महोत्सव साबित हुआ भीम बिजनेस एक्सपो - जयपुर में 23 से 25 दिसम्बर 2017 के तीन दिनों तक आयोजित हुए भीम बिजनेस एक्सपो ने बहुजन समाज के लोगों में आर्थिक स्वावलंबन तथा व्यावसायि क चेतना की एक नई उमंग पैदा कर दी है , अन्य व्यापार मेलों से यह बिजनेस एक्सपो काफ़ी अलग साबित हुआ ,इसमें आये लोग सिर्फ आर्थिक आज़ादी की ही बात नही कर रहे थे ,बल्कि सदाचार और नैतिकता पर आधारित सम्यक व्यापार की अवधारणा को भी हृदयंगम कर रहे थे । इस आयोजन के संयोजक बहुजन चिंतक ,लेखक डॉ एम एल परिहार का मानना है कि गौतम बुद्ध और बाबा साहब अम्बेडकर के अर्थ चिंतन को साकार करने की दिशा में भीम बिजनेस एक्सपो एक महत्वपूर्ण कदम था ,उनका कहना है कि-' गौतम बुद्ध ने भूख और दरिद्रता को सबसे बड़ा रोग कहा था ,जो सब बुराइयों की जड़ है ,इससे निजात पाने की पूरी कोशिश जरूरी है ,इसी तरह बाबा साहब अम्बेडकर का भी विचार था कि उपेक्षित वंचित स माज के लोग उद्यमी बनें और आर्थिक रूप से सम्पन्न हो ,क्योंकि आर्थिक समृद्धि के बिना हमारा कोई उद्धार नहीं है ,उनका स्वप्न था कि वंचित तबके के लोग आर्थिक रूप से सक्षम बनें और देश मे
letest news , politics , politico24x7.com , best news today