बिहार में बाढ़ से बुरी तरह से प्रभावित जिले मधुबनी,सीतामढ़ी,गोपालगंज और मुजफ्फरपुर में सेना ने बचाव और राहत अभियान शुरू कर दिया है | सेना के जवान दूर-दराज के इलाको में बाढ़ में फंसे नागरिको को बचाने के साथ-साथ राहत सामग्री प्रदान करने के कार्य में लगातार जुटे है | सेना के जवान ने 75 गांवो तक पहुंच कर एक हजार से अधिक लोगो को सुरक्षित बचाया। इसके साथ-साथ सेना ने इन क्षेत्रो में खाद्य और बचाव तथा राहत सामग्री का वितरण भी कर रहे है | बचाव दल के साथ तैनात सेना के स्वास्थ्य दल ने दवा वितरण,आपातकालीन स्वास्थ्य सहायता के साथ ही कई लोगो की जान बचाई ।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today