दिल्ली | किसानों द्वारा दिल्ली कूच पर दिल्ली बार्डर पर किसान और पुलिस के बीच भारी झड़प हुई पुलिस ने किसानों पर रबड़ गोली व् आंसू गेस के गोले दागे व् वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर किसानों को तितर -बितर कर दिया ,पुलिस कार्यवाही में कई किसानों को गंभीर चोट आई है जिसको लेकर अब दिल्ली सीमा पर स्थिति बेहद तनाव पूर्ण बनी हुई है | भारतीय किसान यूनियन के झंडे तले अलग -अलग राज्यों से यूपी बार्डर होते हुए दिल्ली में प्रवेश की कोशिश कर रहे है किसानों की मुख्य मांगे , कर्ज माफ़ी , कम बिजली के बिल , गन्ने की कीमतों आदी है | किसानों को दिल्ली के अंदर प्रवेश नहीं करने को लेकर दिल्ली पुलिस ने पूरी जाक -चौबंद व्यवस्था कर रखी थी इसके लिय यमुनापार धारा 144 लगा दी गई है , साथ ही यूपी से होते हुए दिल्ली आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए है | क्या है किसानों की मांगे - एक नज़र 60 की उम्र के के बाद पेंशन प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बदलाव की मांग गन्ने की कीमतों का जल्द भुगतान किसानों क र्ज माफ़ी की मांग मुफ्त बिजली { सिचाई के लिय } किसान क्रेडिट पर कम ब्याज सभी फसलो की पूरी त
letest news , politics , politico24x7.com , best news today