जयपुर | खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में रविवार को बाड़मेर में किसानों की विशाल रैली हुई। रैली में निर्दलीय विधायक बेनीवाल ने भाजपा-कांग्रेस दोनों पर हमला बोलते हुए कहा कि अब राजस्थान में युवा जाग चुके है, परिर्वतन की आंधी चली है, आने वाले दिनों में राजस्थान में किसानों का राज होगा। कांग्रेस ने रिफाइनरी का पत्थर लगाया जो चोरी हो गया, अब भाजपा फिर से शिलान्यास करवा रही है। अब युवा इन दोनों के बहकावे में नहीं आने वाले है। बेनीवाल ने कहा कि 16 जनवरी को मोदी पचपदरा आ रहे है भीड़ जुटाने लोगों को पनीर पकौड़े और मिनरल वाटर की बोतल फ्री में देंगे, लेकिन किसान बहकावे में नहीं आने वाले। रैली में किसानों की संपूर्ण कर्जा माफी, स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने, टोल मुक्त राजस्थान, हर खेत को सिंचाई के लिए पानी, युवाओं को रोजगार, क्रूड तेल की रॉयल्टी बाड़मेर के विकास पर खर्च करने, कानून व्यवस्था सुधारने सहित अपनी कई रखी गईं। रैली में प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए किसानों की भारी भीड़ रही। बाड़मेर में हुंकार रैली के बाद अब बीकानेर, सीकर और जयपुर में भी हुंकार रैली होगी। किरोड़ी लाल ने दिया
letest news , politics , politico24x7.com , best news today