जयपुर | आस्था का प्रतीक गुरु गोरख नाथ मंदिर इंडिया गेट सीतापुर , में हर वर्ष की भाती इस बार भी महायोगी गुरु गोरख नाथ सेवा ट्रस्ट द्वारा नवरात्रि के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया साथ ही ग़रीब और बेसहारा लो गो की सहायत की गई | ज्ञात हो - इंडिया गेट स्थित गुरु गोरख नाथ मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी समय -समय पर इसके विकास की समीक्षा करते है | इस अवसर पर मुख्य अतिथिति पुष्पेन्द्र भारद्वाज , अशोक सिंह राजावत , समाज सेवी बनवारी लाल बैरवा रहे |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today