कर्नाटक के बंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या कर दी गई है| उनके घर के पास ही कुछ लोगों ने उन पर हमला किया, पुलिस के अनुसार लंकेश कार से उतरकर अपने घर का गेट खोल रही थीं , उसी दौरान बाइक सवार लोगों ने उनको गोली मार दी. बंगलुरु के राजराजेश्वरी इलाके में रहने वाली लंकेश को बाइक सवारों ने नजदीक से 7 गोलियां मारी. हत्या के बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई है इसके साथ ही शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं.गोरी लंकेश की हत्या के बाद लोगों में भारी गुस्सा है और सभी लोग इस घटना की कड़ी आ लोचना कर रहे है गोरी लंकेश की पहचान दक्षिणपंथी विचारों की तीव्र आलोचक के रूप में थी वो पहले भी धमकियों का जि क्र कर चुकी थीं. गौरी साप्ताहिक मैगजीन लंकेश पत्रिके की संपादक थीं. इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखा करती थीं. टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल होती थीं. लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे. गौरी लंकेश को हिंदुत्ववादी राजनीति का घोर आलोचक माना जाता था. घटना के बाद पत्रकार जगत और सिविल सोसायटी में शोक की लहर है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today