बाल विवाह के रोकथाम के लिए राज्य मंत्री अनीता भदेल ने कलेक्टरों और अधिकारियों से वीडियो काॅन्फे्रसिंग
जयपुर, 19 अप्रैल । महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल ने बुधवार को बाल विवाह की रोकथाम के लिए राज्य के सभी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, उपनिदेषक, महिला एवं बाल विकास विभाग, कार्यक्रम अधिकारी महिला अधिकारिता, उपखण्ड अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, बाल विकास परियोजना अधिकारियों के साथ विडियो कान्फ्रेन्स कर तैयारियों का जायजा लिया। श्रीमती अनिता भदेल ने बाल विवाह की गहनता को ध्यान में रखते हुए क्रमवार जिलों के कलक्टरों, पुलिस अधीक्षकों एवं अन्य अधिकारियों से चर्चा कर निर्देष दिए। जिला प्रशासन से बाल विवाह रोकथाम हेतु की जा रही तैयारियों की जानकारी ली गई इसके साथ ही बाल विवाह रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देष प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अपना सूचना तंत्र मजबूत किए जाने की आवश्यकता है एवं ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्मिकों एवं कार्यकर्ताओं को पाबन्द किया जावे कि वे उनके क्षेत्र में आयोजित विवाहों में भाग लेकर यह सुनिष्चित करें कि बाल विवाह सम्पन्न ना हों। श्रीमती भदेल ने कहा कि बाल विवाह की सूचनाओं पर कार्यवाही