अवनि लेखरा ने हाल ही यू.ए.ई. (दुबई) मे सम्पन्न हुई पैरा वर्ड स्पोटर्स 10 मीटर एयर रायफल शुटिंग प्रतियोगिता में सिल्वर मैडल अर्जित किया है। विदित है की अवनि पांच वर्ष पूर्व एक रोड एक्सीडेन्ट मे स्पाइनल इंजरी ग्रस्त हो गई थी जिससे बॉडी के निचले हिस्से ने काम करना बंन्द कर दिया अवनि की इच्छा शक्ति कमजोर हो गई लेकिन उनके पिताश्री प्रवीण लेखरा ने स्पोटर्स मे जाने की प्रेरणा और शुटिंग हेतु प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन दिया साथ ही सुश्री अवनि के दृढ निश्चय एवं हौसले ने इस मुकाम तक पहुंचाया है सुश्री अवनि ने पैरा स्पोटर्स की स्टेट चैम्पियन 2016, सेन्ट्रल स्कुल चैम्पियनशीप 2016, 10 मीटर एयर रायफल (15 साल से कम) प्रतियोगिताओ मे भाग लेकर सभी में गोल्ड मैडल गोल्ड विजेता रही है। इस उपलक्ष्य पर डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी, राजस्थान के पद अधिकारियो अवनि को शुभकामनाऐं दी |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today