" भीड़ के आगे बेबस पुलिस ...................................एक सम्प्रदाय विशेष का तांडव " जयपुर | रामगंज बाजार में शुक्रवार शाम 8 बजे कॉन्स्टेबल द्वारा रिक्शा हटाने के दौरान एक बाइक दम्पति को डंडा लगने के बाद लोग भड़क गए। भीड़ उग्र रूप लेते हुवे एक पावर हाउस , पुलिस के चेतक वाहन, एंबुलेंस सहित 10 गाड़ियों में आग लगा दी और 25 गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी । उग्र भीड़ ने रामगंज थाने में घुसने की भी कोशिश की। पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और कई राउंड हवाई फायर कर भीड़ को रोका। घटना में 8 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए और फायरिंग में एक शख्स की गोली लगने से मौत हो गई। वहीं एक पुलिसकर्मी की हालत नाजुक है। देर रात 1 बजे 4 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। रात दो बजे पूरे शहर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। एक नजर - [caption id="attachment_2099" align="alignright" width="542"] ramganj atikarman[/caption] - रामगंज चौपड़ के पास सड़क लगने वाले ठेलों से रोड जाम होने की शिकायत पर रामगंज पुलिस अतिक्रमण हटवाने के पहुंची थी । इसी दौरान पास घाटगेट का
letest news , politics , politico24x7.com , best news today