राजस्थान भाजपा इकाई फण्ड में अनियमितायें आई सामने - आज राजस्थान भाजपा इकाई के पार्टी फण्ड से 49 करोड़ 63 लाख रूपये गायब मिलने की सनसनीखेज रिपोर्ट नई दिल्ली के स्वतंत्र खोजी पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी ने जयपुर में कुछ चुनिंदा पत्रकारों को दी। उनके अनुसार यह मामला वर्ष 2013 पिछले विधानसभा चुनावो के समय का है जब अशोक परनामी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष थे और सतीश पूनिया महासचिव थे। [caption id="attachment_8571" align="alignright" width="388"] naveet[/caption] भाजपा पार्टी फण्ड में हो रहा गड़बड़झाला रुकने का नाम नहीं ले रहा , स्वतंत्र खोजी पत्रकार नवनीत चतुर्वेदी अब तक भाजपा की आँध्रप्रदेश इकाई का करीब 23 करोड़ , महाराष्ट्र इकाई से 95 करोड़ , मध्यप्रदेश भाजपा से 119 करोड़ , उत्तरप्रदेश भाजपा से 93 करोड़ गायब होने का आरोप लगा चुके है , पार्टी फण्ड से हो रही चोरी एक अत्यंत मजेदार कहानी है जिसके किरदार सिर्फ चंद गिने चुने नेता व पदाधिकारी है जो इस काम को बड़े शातिर तरीके से अंजाम दे रहे है , अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया है कि इस खेल की जानकारी पीएम मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमि
letest news , politics , politico24x7.com , best news today