इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के जिला मुख्यालयों पर स्थित बड़े सरकारी दफ्तरों यानि जिला कलेक्टर कार्यालयों में आम आदमी के लिए अब 2 रुपए में चाय मिलेगी. प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार ने यह कीफायती चाय की व्यवस्था अन्नपूर्णा रसोई के जरिए शुरू की है. इसका आगाज मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार को श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में किया. मुख्यमंत्री राजे ने जिले के सूरतगढ़ में अन्नपूर्णा रसोई का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रदेश की सभी 33 जिला कलेक्ट्रेट में लोगों को अन्नपूर्णा रसोई पर 5 रूपए में नाश्ता, 8 रूपए में भोजन के साथ-साथ 2 रुपए में चाय और आरओ का साफ पानी भी मिलेगा। राजे ने इस अवसर पर दो अन्नपूर्णा रसोई का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर कार्यालयों में अपने कामों के लिए बड़ी संख्या में लोग आते हैं, उन्हें जलपान के लिए परेशान नहीं होना पडे़, इसे देखते हुए राज्य सरकार ने सस्ते भोजन के साथ-साथ 2 रूपए में चाय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 156 शहरों में 405 अन्नपूर्णा रसोई वेन संचालित है।15 अप्रैल तक इनकी संख्या 533 हो जाएगी। उन
letest news , politics , politico24x7.com , best news today