नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखवीर सिंह बादल ने शनिवार को कहा कि उन्होंने अपने राज में लोगों को इतना कुछ दे दिया कि लोग उसे पचा नहीं पाए और उल्टी कर दी। बादल ने यह बात अपनी पार्टी के कार्यकर्ताअों को संबोधित करते हुए कहा। बादल अबोहर के सीतो रोड स्थित एक पैलेस में हलका बल्लूआना के अकाली-बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। जब सूखा पड़ेगा तो जनता को हमारी याद अाएगी बादल ने वोटरों की तुलना एक एेसे शख्स से कर दी जिसे बहुत सारा खाना खिला दिया गया हो और इस वजह से उसने उल्टी कर दी हो। उन्होंने कहा, 'यह ऐसा है कि जैसे किसी को खाने के लिए बहुत कुछ मिल जाए और वह उल्टी कर दे। तो हमने दरअसल लोगों को खाने के लिए बहुत ज्यादा दे दिया।' लेकिन साथ ही यह भी कहा है कि अाने वक्त में जब सूखा पड़ेगा तो जनता को उनकी याद अाएगी। अपनी सरकार को 5 साल का रेस्ट मिला है बताया जा रहा है कि इसी दौरान बादल ने अपने कार्यकर्ताअों की भी जमकर तारीफ की। कार्यकर्ताअों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा है कि उनकी सरकार को 5 साल का रेस्ट मिला है। पांच साल बाद सूबे में फिर अकाली-बीजेपी गठबंधन सत्ता में आएगा।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today