"अजीत सिंह महुआ ने ठोकी ताल ...................जनता का मिला साथ " जयपुर | [embed]https://www.youtube.com/watch?v=XbENc-Tms9Y&feature=youtu.be[/embed] दौसा जिले की महुआ विधानसभा सीट पर आज पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महुआ ने नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि अजीत सिंह महुआ कांग्रेस पार्टी के दावेदार थे लेकिन पार्टी ने नए चेहरे पर विश्वास जताते हुए अजय बोहरा को टिकट दे दिया। पार्टी के फैसले के बाद अजीत सिंह महुआ ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुला निर्दलीय नामांकन दाखिल करने का फैसला किया और आज नामांकन रैली में हजारों की संख्या में अजीत सिंह महुआ के समर्थक शामिल हुए। महुआ सीट पर अब मुकाबला बेहद रोचक मोड़ पर पहुंच चुका है क्योंकि बीजेपी से जहां राजेंद्र मीणा उम्मीदवार है तो वहीं कांग्रेस से अजय बोहरा, निर्दलीय के रूप में अजीत सिंह महुआ और भाजपा सरकार में संसदीय सचिव रहे ओमप्रकाश हुडला भी निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं अब देखना होगा महुआ की जनता किस के मस्तक पर विधायक का ताज पहन आती है।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today