दिल्ली | दिल्ली में एम् सी डी {MCD} चुनाव 22 अप्रैल को और इसके नतीजो का ऐलान 25 अप्रैल को होगे |चुनाव आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दिल्ली एम् सी डी चुनावो में मतदान ईवीम { e v m } मशीनों से होगे | गोरतलब है की पिछले यूपी चुनाव के परिणामो के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती के evm मशीनों में धांधली के आरोप लगाया था जिसके बाद से ही दिल्ली में कांग्रेस के अजय माकपा ने प्रेस कांफ्रेस कर कहा था की दिल्ली एम् सी डी चुनाव बेलेट पेपर होने चाहिए और चुनाव आयोग को ज्ञापन दीया था जिसके जवाब में चुनाव आयोग ने साफ़ कर दिया की आगामी दिल्ली एम् सी डी चुनावो में मतदान evm मशीनों से ही होगे |
letest news , politics , politico24x7.com , best news today