जयपुर। राजधानी के विधायकपुरी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से दौड़ी एक बस ने मां-बेटी को चपेट में ले लिया। हादसे में आठ वर्षीय बच्ची की मौके पर ही जान चली गई, जबकि मां बुरी तरह घायल हो गई। घटना पर मौजूद लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। महिला का नाम रिचा बताया जा रहा है। बस चालक मौके से हुअा फरार पुलिस के मुताबिक यह हादसा अाज दोपहर करीब 3 बजे खासाकोठी चौराहे के पास हुअा। कैलाश नगर झोटवाड़ा निवासी रिचा पत्नी अरुण मक्कड़ अपनी बेटी रिद्म के साथ स्कूटी से एमआई रोड जा रही थी। इसी दौरान सिटी पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही निजी बस ने स्कूटी को टक्कर मार दी। चालक मौके पर बस छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद इसे सुचारू करवाया।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today