आतंकी हाफिज सईद का राजनीतिक पार्टी बनाकर सत्ता में आने की कोशिश में लगे आतंकी हाफिज सईद को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उसकी पार्टी मिल्ली मुस्लिम लीग को मान्यता देने से साफ़ इन्कार कर दिया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों को चुनावी अभियान में पार्टी के नाम उपयोग न करने की चेतावनी दी। पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार, ऐसी पार्टी के पास किसी तरह की कानूनी वैधता नहीं और आयोग ने एमएमएल नाम की पार्टी के लिए किसी प्रतीक का आवंटन नहीं किया है | आयोग ने आगे बताया, ‘बल्ब के प्रतीक के साथ निर्दलीय उम्मीदवार शेख मोहम्मद या [caption id="attachment_2093" align="alignright" width="472"] sr net[/caption] कूब एनए-120 उपचुनाव लड़ रहे हैं। उम्मीदवार जिस पार्टी का नाम उपयोग कर रहे हैं वह रजिस्टर्ड नहीं है।‘अत : ऐसे उम्मीदवार को नोटिस जारी करने का निर्देश रिटर्निंग आफिसर को दे दिया गया है नहीं तो उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से यह भी कहा गया है कि जो भी ऐसा कह रह हैं कि चुनाव आयोग ने पार्टी प्रतीक जारी कर
letest news , politics , politico24x7.com , best news today