''सरकार संविधान से छेड़छाड़ करना बंद करे - शोषित समाज पर कुठारघात करना बंद करे '' जयपुर | SC /ST/ OBC के अधिकारो पर वर्तमान बीजेपी सरकार द्वारा जो कुठारघात निरंतर किया जा रहा है उस पर बहुजन समाज में भारी आक्रोश है | जिसका सामना सरकार को आगामी विधानसभा चुनावो में देखने को मिलेगा - यह कहना है मुरारी लाल जांगिड का वर्तमान समय में दलितों के हत्याचार के मामले में राजस्थान प्रथम स्थान पर आ गया है और सरकार द्वारा जो आरक्षण के साथ छेड़-छाड़ किया जा रहा है उसके विपक्ष में अब 85% मूलनिवासियो का तबका आ चूका है जो सरकार से" सविंधान में वर्णित" अपने अधिकारों के साथ खिलवाड़ नहीं होने देगा | सरकार द्वारा वर्तमान समय में आरक्षण में निम्न प्रकार से छेड़-छाड़ किया जा रहा है | {1} नगर -निगम पार्षदों के पदों में कटोती - जयपुर नगर -निगम में 91 वा र्ड है इनमे से 46 अनारक्षित एवं 45 आरक्षित होने चाहिए किन्तु पिछले चुनाव में अनारक्षित पद 57 व् आरक्षित 34 कर दिए गए है | आरक्षित पदों में 11 पदों की कटोती सरकार द्वारा की गई है | {2} सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरक्षण मे
letest news , politics , politico24x7.com , best news today