संवैधानिक मूल्यों को प्रत्येक नागरिक तक ले जाने के संकल्प के साथ एक "संवाद संवैधानिक मूल्यों के साथ " चर्चा जयपुर 20 जुलाई 2019 | हम भारत के लोग-भारतीय नागरिक मंच की और से "एक संवाद संवैधानिक मूल्यों" को लेकर गांधीवादी नेता सवाई सिंह की अध्यक्षता में कुमारानन्द भवन में आयोजित किया गया। हम भारत के लोग-भारतीय नागरिक मंच के संचालन समिति के सदस्य बसन्त हरियाणा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, युवा, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों असंगठित क्षेत्र श्रमिको के विधालयो में पढ़ने वाले स्कूली बच्चो सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत बुद्धिजीवी वर्ग के व्यक्ति मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों, युवा व स्कूली बच्चों के द्वारा संवैधानिक मूल्यों का महत्त्व बताने वाले गीत गाए गए। कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न वक्ताओं ने वर्तमान समय में बढ़ते साम्प्रदायिक उन्माद, जातीय व वर्गीय हिंसा पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि अगर देश को इन सब बातों से बचाना है और देश को सब दृष्टिकोणों से एक बेहतर मुल्क बनाना है
letest news , politics , politico24x7.com , best news today