जयपुर | जयपुर शहर लोकसभा चुनाव प्रचार जैसे - जैसे चरम सीमा पर पहुँच रहा है जयपुर की जनता किसे वोट दे किसे चुने यह एक बड़ा सवाल सामने आता है इसी सवाल को लेकर जयपुर के युवा जो पहली बार वोट करने जा रहे है क्या कहते है जाने ख़ास - जयपुर शहर के लोकसभा प्रत्याशीयों में युवाओं की उमीद - बसपा प्रत्याशी पूर्व IAS उमराव सालोदिया से सकारात्मक सर्वे अनुसार - भाजपा के राम चरण बोहरा - भाजपा के वर्तमान सांसद व् वर्तमान प्रत्याशी राम चरण बोहरा को लेकर जयपुर की जनता क्या कहती है जाने - युवा वर्ग { 18 से 25 } - राम चरण बोहरा ने 5 लाख से अधिक वोटो से जीत हासिल की थी लेकिन जयपुर के युवाओं को रोजगार दिलाने में नाकामयाब रहे , युवा कहते है की प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्ट - अप , मेक इन इंडिया आदी मुख्य योजना लागू की लेकिन जमीन स्तर पर नहीं देखने को मिली अपने पुरे कार्यकाल में लगभग बोहरा जी सुस्त नज़र आये , अधिकतर समय वह पार्षद , नाराज विधायकों मनाने में लगे रहे, इस बार भी भाजपा ने उन पर दावं चला है लेकिन जनता बदलाव चाहती है - जनता युवा ,पढ़ा लिखा ,सांसद चाहती है जो युवाओं को बेहतर भविष्य के निर्माण में यो
letest news , politics , politico24x7.com , best news today