अब अजमेर की आठों सीटों पर कांग्रेस को जिताउंगा कांग्रेस में शामिल होने के बाद डेयरी अध्यक्ष रामचन्द्र चौधरी - अजमेर की और बढ़ते कदम ..... अजमेर | अजमेर डेयरी के अध्यक्ष रामचन्द्र च ौधरी एक बार फिर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जयपुर में आयोजित एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने च ौधरी को कांग्रेस में शामिल किया। पायलट ने उम्मीद जताई कि च ौधरी के शामिल होने से अजमेर जिले में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि च ौधरी भले ही पांच वर्ष तक भाजपा के नेताओं के साथ रहे हों, लेकिन उनका मन कांग्रेस में हैं। कांग्रेस में शामिल होने के बाद च ौधरी ने कहा कि अब विधानसभा चुनाव में अजमेर की आठों सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवारों की जीत करवाउंगा। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष पहले जब कांग्रेस छोड़ी थी, तब अजमेर के आजाद पार्क में घोषणा की थी कि भाजपा सभी आठों सीटों पर जीत दिलवाउंगा। मेरी यह घोषणा सफल रही, लेकिन भाजपा ने मेरे योगदान को स्वीकार नहीं किया और पूरे पांच वर्ष अजमेर डेयरी को मजबूत करने में कोई भूमिका नहीं निभाई। मैं हमेशा दुग्ध उत्पादकों का हितैषी रहा ह
letest news , politics , politico24x7.com , best news today