जयपुर, 9 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री आनंद कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में मीडिया अपनी सक्रिय भूमिका निभाए तथा कहीं भी आचार संहिता के उल्लंघन की खबर मिले तो उसे निर्वाचन विभाग के ध्यान में लाएं। उन्होंने कहा कि ऎसे समाचारों की जांच कर उन पर पुख्ता कार्यवाही की जाएगी। सी-विजिल एप के जरिये आमजन भी आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत मय सबूतों के कर सकता हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को हरिशचन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान (ओटीएस) के भगवत सिंह मेहता स्मृति सभागार में राज्य निर्वाचन विभाग की ओर आयोजित मीडिया के प्रतिनिधियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों को सम्बोधित कर रहे थे। श्री कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया से लेकर चुनाव संपन्न होने तक निर्वाचन विभाग हर स्थिति की मॉनिटरिंग करता रहेगा। हम स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने मीडिया से अपील की कि विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करने में सहयोग करें। विभागीय अधिका री भी मीडिया को हर सम्भव सहयोग प
letest news , politics , politico24x7.com , best news today