बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर उर्जित पटेल ने अचानक पद से इस्तीफा दिया - दिल्ली | आज सबसे बड़ी चोकाने वाली ख़बर " उर्जित पटेल " के इस्तीफे की रही है उर्जित पटेल रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर पद पर आसीन थे लेकिन आज अचानक उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया |अब रिजर्व बैंक की मुखिया की जिम्मेदारी किस के सिर होगी यह एक बड़ा सवाल है | रिजर्व बैंक के नंबर 2 के खिलाड़ी से मोदी सरकार है कफ़ा - [caption id="attachment_8864" align="alignright" width="504"] RBI - उर्जित पटेल -इस्तीफा[/caption] गौरतलब है उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य उनके कार्यभार को संभाल सकते है लेकिन आचार्य ने अक्टोबर माह में अपने भाषण में सरकार को निशाने पर लिया था उन्होंने रिजर्व बैंक की स्वायता को लेकर मोदी सरकार को चेतावनी दे रखी थी उन्होंने अपने भाषण में कहा था की यदि केन्द्रीय बैंक की स्वायत्तता से समझौता किया जाता है तो बाजार की स्थिति खराब हो जाएगी। मोदी सरकार के दवाब में थे - उर्जित पटेल गौरतलब है आर बी आई चीफ़ उर्जित पटेल मोदी सरकार के भारी दवाब में थे जिसके
letest news , politics , politico24x7.com , best news today