राजस्थान आम चुनाव : केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा - मेवाड़ में इस बार क्लीन स्वीप करेंगे केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री अौर राजस्थान भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को कहा है कि इस बार मेवाड़ में हम क्लीन स्वीप करेंगे। मेवाड़ में हमारा पहले भी प्रदर्शन अच्छा रहा है, लेकिन इस बार हम रिकॉर्ड बनाएंगे। जावड़ेकर ने यह दावा यहां संगठन चुनाव प्रबंधन की बैठक के बाद किया है। हमारे काम बोलेंगे - जावड़ेकर ने कहा कि इस बार हमारे काम बोलेंगे। जावड़ेकर ने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि एक लाख से ज्यादा आदिवासी किसानों को रण माफ किया। उदयपुर नेशनल हाईवे 6 लेन का करने का काम तेजी से चल रहा है। बाइपास भी छह लेन का बन रहा है। मुद्रा योजना में भी हजारों युवाओं को रोजगार मिल रहा है। जावड़ेकर ने कहा कि हम शनिवार को आठ सीटों का जायजा लेंगे। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं की ओर से मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। इसके जरिए कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर उन्हें सरकार की योजनाओं के बारे में बताएंगे। जावड़ेकर ने कहा कि दो, तीन और चार नवंबर को महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसमें सीएम
letest news , politics , politico24x7.com , best news today