नई दिल्ली । उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, सरोज पांडेय, धर्मेंद्र प्रधान और श्याम जाजू देहरादून पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पद के लिए त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम तय किया गया है, जिस पर विधायक दल की बैठक में औपचारिक रूप से मुहर लगाई जाएगी. बीजेपी ने राज्य के विधानसभा चुनावों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 में से 57 सीटें जीती हैं। आज शाम होगी विधायक दल की बैठक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने बताया कि पैसेफिक होटल में शुक्रवार शाम 3 बजे होने वाली इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों नरेंद्र सिंह तोमर और सरोज पांडे के अलावा उत्तराखंड के पार्टी मामलों के प्रभारी श्याम जाजू भी मौजूद रहेंगे। भट्ट ने कहा, पार्टी के सभी विधायकों से इस बैठक और उसके एक दिन बाद नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर देहरादून में मौजूद रहने को कहा गया है। परेेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण की तैयारियां नई सरकार का शपथ ग्रहण 18 मार्च को शाम 3 बजे परेड ग्रांउड में होगा और यहां इस समारोह की तैयारियों को अंति
letest news , politics , politico24x7.com , best news today