The place will be provided by the district administration for the Ambedkar Jayanti festival - [caption id="attachment_7208" align="alignright" width="272"] dr .baba sahab Ambedkar[/caption] जयपुर 11 अप्रैल । उच्च न्न्यायालय के निर्देशानुसार भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर 13 व 14 अपै्रल को आयोजित होने वाले समारोह के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं को जिला प्रशासन स्थान उपलब्ध कराएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोरा ने बताया कि, जो भी सामाजिक संस्थाएं अम्बेडकर जयन्ती पर समारोह या अन्य कार्यक्रम आयोजित करना चाहती हैं, वे अपना आवेदन अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग को 12 अप्रेल 2019 को सांय 4 बजे तक दे सकेंगे। आवेदन पत्र में कार्यक्रम की अवधि भी बतानी होगी। चुनाव आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम में आवेदक कोई भी राजनैतिक चर्चा अथवा भाषण नहीं कर सकेगे। उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाले समारोह के लिए संस्थावार समय का स्लोट आवंटन किया जायेगा। समय का स्लोट आवंटन कर
letest news , politics , politico24x7.com , best news today