मोदी जी का सवर्णों का10 % आरक्षण तो बहाना है - भाजपा 2019 में प्रधानमंत्री का चेहरा - नितिन गडकरी -सूत्र
मोदी सरकार द्वारा सवर्णों को दिया गया 10 % आरक्षण आज राज्य सभा में भी पास हो गया - संविधान में 124 वां संशोधन - लोकसभा चुनावों से पूर्व मोदी व् भाजपा सरकार ने सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण देकर चुनावी कार्ड ज़रूर खेला है जो की लोकसभा व् राज्य सभा में पास हो चूका है अब बिल डायरेक्ट राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा जिसके बाद यह बिल कानून का रूप लेगा | नोट - आरएसएस द्वारा मोदी व् अमित शाह पर लगातार उठ रहे सवालों - राम मंदिर ,तीन तलाक व् NDA का अपने ही पूर्व सहयोगी संगठनो द्वारा दूरी बनाना आर एस एस को चिंता का विषय था जिस को लेकर लगातार प्रधानमंत्री का विकल्प आर एस एस देख रहा था अब सूत्रों की माने तो 2019 लोकसभा में अगर भाजपा नहीं आती है या उससे पहले कुछ राजनेतिक पेंच फ़सते है तो संघ चुनावों से पूर्व भी प्रधानमंत्री के नए चेहरे के रूप में नितिन गडकरी को प्रोजेक्ट कर सकती है | एक नजर - मोदी सरकार द्वारा सवर्णों का 10 % आरक्षण देने का चुनावी कार्ड लगभग मजबूत हो गया है क्योकि बिल अब राज्य सभा व् लोकसभा में पास हो गया है यह बिल लोकसभा में 17 राजनेतिक पार्टियों के समर्थन से पास हो चूका है लेकिन यह