टारगेट एकाउंट्स के संस्थापक CA संजय जसवानी और स्वीटी उपाध्याय ने इस मंदी के दौर में अपने प्रशिक्षुओं को लाखों का मुनाफा कराया। टारगेट एकाउंट्स एक ISO एवं NSE द्वारा पंजीकृत कंपनी है, जहाँ प्रशिक्षुओं को वित्तीय साक्षरता और शेयर बाजार एवं रियल एस्टेट का ज्ञान देते हैं। [caption id="attachment_10829" align="alignnone" width="987"] संजय जसवानी एवं स्वीटी उपाधयाय, सह-संस्थापक, टारगेट एकाउंट्स[/caption] संजय जसवानी, जिनके पास शेयर बाजार में 10 वर्षों का अनुभव है, उनका कहना है कि आजकल के दौर में शेयर बाजार तथा वित्तीय प्रक्रियाओं का ज्ञान होना बोहत आवश्यक हो गया है। संजय कहते हैं,शेयर बाजार आय के उन विकल्पों में से है, जो कि हर दौर और हर परिस्थिति से अछूते रहते हैं। शेयर बाजार के ज्ञान से लोग घर बैठके ही अपनी आय बढ़ा सकते हैं। कोविद-19 के इस कठिन समय में भी ये बाजार अपने ग्राहकों को निराश नहीं कर रहा है। टारगेट एकाउंट्स के प्रशिक्षुओं का कहना है कि वो इस मंदी के दौर में ज्यादा आय घर बैठे ही कमा पा रहे हैं। इसके अलावा इन प्रशिक्षुओं ने अपने लाभ और हानि विवरण भ
letest news , politics , politico24x7.com , best news today