लुधियाना। राष्ट्रपति और सर्वोच्च सेना नायक रमानाथ कोविंद ने गुरुवार को भारतीय वायुसेना के 51 स्कवाड्रन को राष्ट्रपति निशान और 230 सिंगल यूनिट को राष्ट्रपति सम्मान प्रदान किया। यह सम्मान ग्रुप कैप्टन सतीश एस पवार, कमांडिंग अफसर, 51 स्कवाड्रन और ग्रुप कैप्टन एसके त्रिपाठी, स्टेशन कमांडर, 230 सिंगल यूनिट ने प्राप्त किया।यह सम्मान गुरुवार को वायुसेना स्टेशन हलवारा में एक भव्य समारोह के दौरान इन यूनिट की प्रशंसनीय राष्ट्रसेवा के लिए दिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने दोनों यूनिटों की इतिहास पत्रिकाओं का भी विमोचन किया। राष्ट्रपति ने इस अवसर पर प्रसन्नता व्यक्त की और देश की एकता, निष्ठा एवं अखंडता की रक्षा करनेे वाली तेेजस्वी सैन्य परंपराओं का स्मरण किया। सशस्त्र सेना के लिए राष्ट्रपति सम्मान और राष्ट्रपति निशान सर्वोच्च सम्मान होता है जो शांति और युद्ध के दौरान राष्ट्र की सुरक्षा में अदम्य योगदान के लिए सैन्य इकाइयों को दिया जाता है। इस समारोह की शुरुआत में राष्ट्रपति को एक भव्य परेड नेे राष्ट्रीय सलामी दी गई। उसके बाद वायु सेना की वायु योद्धा टीम ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली ड्रिल का प्रदर्
letest news , politics , politico24x7.com , best news today