जयपुर | संघर्ष के साथ अपने सपनो की उडान को साकार करते युवा उधमी रामसहाय काटे वाला नैनवा ने आज MSME प्रांगन में अपने नये प्रोडक्ट RS GOLD- Weighing Scale की लॉन्चिंग की , इस अवसर पर DICCI के वाईस प्रेसिडेंट आशीष गौरा , M K सारस्वत , D R माल्या , M L परिहार आदी उधमियों साथ मेसर्स भगवती ट्रेडर्स नैनवा जिला बूंदी राज. ने आज अपना RS गोल्ड डिजिटल स्केल नाम से नया वेंचर का शुभ -आरम्भ किया | युवा बिजनेस की और बढे - रूपाल युवाओं को नौकरी की तरफ न बढ़कर बिजनेस की और आने की जरूरत है शुक्रवार को एमएसएमई कॉन्फ्रेंस हॉल 22 गोदाम जयपुर भगवती ट्रेडर्स के ओर से RS Gold नया प्रोडक्ट Weighing Scale की लॉन्चिंग समारोह में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व जिला जज उदय चंद बारूपाल ने व्यक्त किये। समारोह की अध्य्क्षता करते हुए सेवानिवृत्त परिवहन आयुक्त एवं बैरवा महासभा के राष्ट्रीय अध्य्क्ष हरिनारायण बैरवा ने कहा कि समाज मैं उद्यम के क्षेत्र में जागृति फैलाने के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों संस्थानों के द्वारा महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने की जरूरत है।उन्होंने कहा की जिससे युवाओं को उदम के क्षेत्र में मार्गद
letest news , politics , politico24x7.com , best news today