जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में रहे या सत्ता से बाहर, पार्टी ने हमेशा लोकशाही को मजबूत करने का काम किया है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आज यहां प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कहा कि पार्टी ने कभी भी संवैधानिक सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं किया। उन्होंने कहा कि राजनीति के बदलते स्वरूप ने जो चुनौतियां प्रस्तुत की हैं उनके लिए पार्टी अपनी रीति-नीति के अनुसार अपने आपको परिवर्तित कर रही है, लेकिन इसके लिए हमने कभी अपनी विचारधारा एवं मूल्यों से कोई समझौता नहीं किया। सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी की मजबूती कार्यकर्ता पर निर्भर करती है इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान बना रहना चाहिए ताकि उनका मनोबल हमेशा ऊंचा रहे। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से आगामी स्थापना दिवस से पहले हम प्रदेश की बागडोर सम्भालेंगे।कांग्रेस नेता ने कहा कि आज देश की आबादी में सबसे अधिक युवाओं का बोलबाला है जिन्हें अवसरों की तलाश है और उनकी आंकाक्षाओं को पूरा कर हमारा देश विश्व में प्रतिस्पर्धा कर सकता है। उन्होंने क
letest news , politics , politico24x7.com , best news today