जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा है कि प्रदेश में आयुष मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 की राज्य वार्षिक कार्ययोजना के तहत 150 करोड़ रुपये के प्रस्ताव केन्द्रीय आयुष मंत्रालय को भेजे जायेंगे। सराफ ने आज यहां राजस्थान स्टेट आयुष सोसायटी के शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने आयुष मिशन के तहत अब तक किये गये कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं प्रस्तावित गतिविधियों पर विचार-विमर्श कर दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी पद्धतियों को विकसित करने के विशेष प्रयास किये जायेंगे। मिशन के तहत आयुष औषधालयों की मरम्मत सहित सुविधाएं सुलभ कराने के लिए सभी संभव प्रयास किये जायेंगे। आयुर्वेद मंत्री ने आगामी राज्य वार्षिक कार्ययोजना में औषधालयों एवं चिकित्सलायों में औषधियों की समुचित आपूर्ति के लिए औषधियों के अधिक प्रस्ताव शामिल करने के निर्देश दिये। उन्होंने भूमिविहीन वाले औषधालयों व चिकित्सलायों की सूची आगामी 10 दिवस में बनाते हुये इनके लिये भूमि चिन्हीकरण व आवंटन की कार्यवाही दो
letest news , politics , politico24x7.com , best news today