Start of organizing the service - [caption id="attachment_9559" align="alignright" width="835"] रक्षा जीवन सोसाइटी से राखी शुक्ला -[/caption] जयपुर। कहतें है की गर्मी में जलसेवा से बढकर कोई सेवा नहीं है । ईसी बात को ध्यान में रखकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नारायण सिंह सर्किल जयपुर में सामाजिक संस्थाओं व सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से अप्रैल, मई,एवं जून, महीने के प्रत्येक रविवार को यात्रियों व राहगीरों के लिए शीतल जल सेवा के आयोजन कि शुरुआत की गई ।जिसका शुभारंभ रविवार को प्रातः 9:30 बजे से किया गया। ईस आयोजन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव रानी कश्यप, पालनहार फाउंडेशन की संगीता राजा, शकुंतला मीणा, सार्थक उन्नति फाउंडेशन के पंकज आसोपा, रक्षा जीवन सोसाइटी की राखी शुक्ला, संगीता जोशी , महर्षि दधीचि रोटी बैंक के विनोद दाधीच अजबपुरा, मनोज दाधीच, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा राजस्थान के नरेन्द्र उपाध्याय, पंकज पारीक, मुकेश दाधीच, चंद्र प्रकाश दाधीच, विजय सिंह चौहान, पं. राजेंद्र दाधीच सहित कई कार्यकर्ताओं ने जलसेवा आयोजन में सहयोग प्रदान किया।
letest news , politics , politico24x7.com , best news today